logo

मुरैना जिले में राजस्थान राज्य के जालोर जिले की सुराणा गाँव मे अनसुचितजाति के छात्र को शिक्षक की मटकी से पानी पीना पड़ा म

मुरैना जिले में राजस्थान राज्य के जालोर जिले की सुराणा गाँव मे अनसुचितजाति के छात्र को शिक्षक की मटकी से पानी पीना पड़ा महंगा क्योकि अनुसुचित जाति के छात्र बेरहमी से मारा गया कि घटना को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
गया

अजाक्स छात्रसंघ मुरैना तत्वाधान में
आज छात्र संघ ने राजस्थान के जालोर जिले की घटना के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम से कलेक्टर मुरैना को ज्ञापन दिया
जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह दंडोतिया ने बताया कि आज भारत देश को हाल ही में जालौर जिले मैं मटकी से पानी पीने पर छात्र इंद्र मेघवाल को शिक्षक द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है आज भी दलित वर्ग के साथ छुआछूत जैसा व्यवहार किया जाता है भारत देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं लेकिन जातिवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है इसके कारण आए दिन दलित वर्ग पर अत्याचार हो रहे हैं इसकी हम घोर निंदा करते हैं
और राजस्थान की सीएम के द्वारा कहा जाता है कि की ऐसी घटनाएं होती रहती है छात्र संघ यह मांग करता है कि ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति को सीएम पद पर रहने लायक नहीं है
और इसकी हम घोर निंदा करते हैं
ज्ञापन में प्रमुख लोग मौजूद थे
जिला उपाध्यक्ष आशीष नागोरिया, जिला महासचिव शैलेंद्र खरे, जिला सचिव अनिल खरे सर ( संचालक - एनटीएस इंस्टीट्यूट ) , शहर अध्यक्ष राहुल खरे, शहर उपाध्यक्ष मोनू राजौरिया, जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र रोदरिया, जिला महा सचिव मोनू बित्तल, ब्लॉक अध्यक्ष अंबाह अतेंद्र सैनी पार्षद वार्ड क्रमांक 10 अंबाह मनोज कुमार सरपंच भानपुरा पंचायत ब्लॉक अध्यक्ष पोरसा धनीराम सिसोदिया, सुनीता टैगोर, धीर सिंह, कुलदीप बंसल (भीम आर्मी), अनुराग कौशल (भीम आर्मी) , बबलू सिंघम , प्रदीप राजौरिया (भीम आर्मी) , राजीव सोसरवार, अभिषेक, मोनू, अनिकेत, सुनील खरे, संदीप खरे और सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

अजाक्स छात्र संघ ने प्रमुख मांगे रखी
1 इंद्र मेघवाल के हत्यारों को फांसी दी जाए
2 पीड़ित परिवार को कम से कम 5000000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए
3 पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए
4 दलित वर्ग पर किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं।।
रिपोर्टर
राजेन्द्र मौर्य

29
14702 views